तितावी थाना परिषर मे धरने पर बैठे भाकियू कार्यकर्ता

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में तीन कृषि कानून बिलों के विरोध में नई दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर पिछले 7 माह से चल रहे धरना प्रदर्शन के दौरान बुधवार को गाजीपुर बॉर्डर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा भारतीय किसान यूनियन मुर्दाबाद के नारे लगाए गए जिसको लेकर मौके पर किसानों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई जिसके चलते बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से धरना रत कुछ किसानों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया।

          ठाकुर सतेंद्र पुंडीर, युवा जिलाध्यक्ष, भाकियू
और स्थानीय थाने पर कुछ किसानों के नाम से मुकदमा दर्ज कराया गया तो वहीं भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने भी किसान यूनियन की और से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार कराने वालों के विरुद्ध मुकदमा कायम कराना चाहती है। मगर कार्यकर्ताओं की ओर से गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया जिसके विरोध में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के आह्वान पर उत्तर प्रदेश राज्य के समस्त थाना परिसर में सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर सरकार के विरोध मैं थानों का घेराव किया गया।

            जिला सचिव अमरजीत सिंह, भाकियू 



इसी क्रम में जनपद मुजफ्फरनगर के तितावी थाना परिषर में भी युवा जिलाध्यक्ष ठाकुर सतेंद्र पुंडीर, के नेतृत्व में जिला सचिव, अमरजीत सिंह, सतेंद्र तोमर, विनय फौजी, सुदेश, सुमित त्यागी, अन्नू त्यागी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष, 

राजेन्द्र सैनी, विनोद लटियांन, सहित यूनियन के कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट, मोहित कल्याणी जनपद मुजफ्फरनगर, यूपी 9456820711